उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा प्रदेश के सार्वजनिक स्थान एयरपोर्ट बस स्टेशन एवं सार्वजनिक उपक्रमों कार्यालयों के नाम हिंदी,अंग्रेजी के साथ संस्कृत भाषा में भी लिखने के लिए आदेश जारी किया
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
देहरादून ÷ उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के द्वारा प्रदेश के सार्वजनिक स्थान एयरपोर्ट बस स्टेशन एवं सार्वजनिक उपक्रमों कार्यालयों के नाम हिंदी,अंग्रेजी के साथ संस्कृत भाषा में भी लिखने के लिए जो आदेश जारी किया है उसका उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय महाविद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है।
संस्कृत शिक्षकों की ऋषिकुल विद्यापीठ में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन चन्द्र पंत ने कहा कि प्रमुख सचिव द्वारा किया गया प्रयास ऐतिहासिक एवं मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि प्रशासन को संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार एवं संरक्षण के लिए द्वितीय राजभाषा के विकास के लिए अति शीघ्र पहल करनी चाहिए
उन्होंने कहा कि राधा रतूड़ी के द्वारा जारी शासनादेश का सभी विभाग अक्षरश: पालन करेंगे तो राज्य की द्वितीय राजभाषा का प्रसार प्रसार होगा साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि संस्कृत भाषा,भाषी एवं अध्ययन अध्यापन करने वाले लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता है यदि संस्कृत विद्यालयों में संसाधनों एवं आधुनिक शिक्षा की व्यवस्था की जाती है तो संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और रोजगार के अवसर प्राप्त होने पर यह संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।
प्रबंधकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष पंडित हेमंत तिवारी ने कहा की प्रदेश सरकार कि यह पहल अद्वितीय साबित होगी यदि यह धरातल पर उतर जाती है तो निश्चित रूप से मुख्य सचिव का यह आदेश ऐतिहासिक आदेश माना जाएगा जनपद महामंत्री आचार्य महेश बहुगुणा ने इस अवसर पर धामी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यदि संस्कृत का प्रचार प्रसार भाजपा सरकार में नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं हो सकता और भाजपा की संस्कृत प्रति जवाबदेही भी है इसलिए सरकार की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि संस्कृत को आम जनमानस तक पहुंचाने में सरकार को ही पहल करनी होगी।
जनपद महामंत्री ने बताया कि शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, संस्कृत शिक्षा मंत्री एवं मुख्य सचिव का अभिनंदन किया जायेगा। बैठक में मनोज शर्मा, अचार्य भास्कर बगौली, रमेश चंद्र जोशी, श्रीमती उमा, चंपा जोशी, गीता सहित अन्य उपस्थित रहे।