प्रत्येक पर्व हमें अपने जीवन को उन्नत बनाने की प्रेरणा देता है : अभिमन्यु गुप्ता
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश * जैसे सूर्य उत्तरायण होकर दिन प्रतिदिन बढ़ता रहता है और रात छोटी होती जाती है ऐसे ही हम भी प्रेरणा लेकर दिन प्रतिदिन अपने जीवन को नई से नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विशेष प्रयत्न करें।और जीवन को प्रभु भक्ति में परोपकार की भावना में लगाए । मकर संक्रांति का पर्व पुरातन काल से ही मनाया जाता है और हमारी ऋषि महर्षि इस दिन विशेष यज्ञ करके और तिल आदि का प्रयोग करके वातावरण को भी शुद्ध करते थे और समाज के लोगो का मार्गदर्शन करते थे।
आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में विशेष पर्वों पर विशेष यज्ञ के द्वारा सभी लोगों की सहभागिता के साथ पर्यावरण को शुद्ध एवं उसके साथ-साथ आध्यात्मिक सत्संग से लोगों की जीवनचर्या को उन्नत बनाने का प्रयास हमेशा करता रहता है ।
कल भी दिनांक 14 जनवरी 2025 को मनोज कुमार सभासद अग्रवाल मंडी टटीरी के ब्रह्मत्व में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ के यजमान आर्य भूषण आर्य एवं उनकी धर्मपत्नी कविता आर्य रहे । यज्ञ में मकर संक्रांति पर्व की विशेष मंत्रों से आहुतियां प्रदान करी गई ।
यज्ञ के पश्चात आनंद जिंदल व कृष्ण गोपाल जिंदल ने सुमधुर भजनों के द्वारा कार्यक्रम में ऋषि दयानंद व हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात सतीश आर्य एवं अंकित जिंदल परिवार की ओर से खिचड़ी का प्रसाद का वितरण किया गया इसके साथ-साथ सभी आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर आर्य समाज के पूर्व प्रधान सुरेश जिंदल , मंत्री संदीप इस पावन अवसर पर संरक्षक ं अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पर हमें अपने जीवन को उन्नत बनाने की प्रेरणा देता है
कार्यक्रम में, आनंद जिंदल, कृष्ण गोपाल जिंदल, कोषाध्यक्ष मनीष जिंदल रामफल आर्य, राकेश आर्य तन्नू गौरव जिंदल लक्ष्य जिंदल, डॉक्टर सुखबीर सिंह संजय गोयल शकुंतला आर्यनिशा आर्य रेनू आर्य अमित आर्य,कनक आर्य आदि आदि अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम को समापन हुआ।