• September 17, 2024

कैंसर का इलाज संभव है, डॉक्टर  ÷ नीरज गोयल

 कैंसर का इलाज संभव है, डॉक्टर  ÷ नीरज गोयल
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

बागपत उत्तर प्रदेश ÷ अग्रवाल धर्मशाला अग्रवालमंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 c1 की ओर से कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर धरमशिला नारायण हॉस्पिटल दिल्ली के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज गोयल ने एक सेमिनार में बताया कि कैंसर को प्रारंभिक जांच में ही पकड़कर इसका इलाज संभव है शरीरमें कोई भी गांठ हो अथवा फोड़ा फुंसी ठीक नहीं हो रहा हो तो उसकी जांच कराए गले में दिक्कत हो अथवा मसूड़े में ज्यादा समय से दिक्कत हो तुरंत अल्ट्रासाउंड कराए

उन्होंने कुछ घरेलू टिप्स भी बताएं पहला कदम चीनी का सेवन बंद करना चाहिए आपके शरीर में चीनी के बिना कैंसर कोशिकाएं स्वाभाविक रूप से मर जाती हैं दूसरा कदम यह है एक कप गर्म पानी में नींबू का रस मिले इसे सुबह भोजन से पहले एक से तीन महीने तक पिए इससे कैंसर के किसने खत्म हो जाएंगे मैरीलैंड मेडिकल रिसर्च के अनुसार गम नींबू पानी कीमोथेरेपी से हजार गुना बेहतर मजबूत सुरक्षित है तीसरा कदम है कि सुबह और रात को 3 बड़े चम्मच और ऑर्गेनिक नारियल तेल पिए कैंसर गायब हो जाएगा आप तीनों में से कोई भी उपचार चिंतक चुन सकते हैं मैं यह जानकारी पिछले 5 वर्षों से अधिक समय से साझा कर रहा हूं आप भी स्वयं इस्तेमाल करें और आसपास के लोगों को बताएं

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने डॉक्टर नीरज गोयल का पटका पहनाकर सम्मान कियाईस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुनील मित्तल ने अध्यक्षता की संचालन सचिव एमजेएफ लायन पंकज गुप्ता ने किया कार्यक्रम में लायन संतोष गुप्ता लायन डॉक्टर रामलाल डॉ योगेश चौधरी राजीव शर्मा प्रधान जी श्रीपाल वर्मा अजय मित्तल मनोज गुप्ता धीरज अग्रवालविभोर जिंदल अंकित जिंदल गीता जिंदल डॉ दीपक शर्मा डॉक्टर प्रदीप नैन सहित अनेक बंधुओ ने भाग लिया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *