• October 18, 2024

भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार ट्राफिक पुलिस, एoआरoटीओ हरिद्वार के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार ट्राफिक पुलिस, एoआरoटीओ हरिद्वार के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

जनपद हरिद्वार ÷ सेंट थोमस स्कूल नवोदयनगर में भारतीय जागरूकता समिति द्वारा हरिद्वार ट्राफिक पुलिस, ए आ रटी ओ हरिद्वार के सह्जोंन्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बतौर अतिथि परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी एम् रविन्द्र सैनी ट्राफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार सुशिल रावत एम् जगदीश पन्त एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी उपस्तिथ रहे

हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बच्चो से कानून की जानकारी साझा करते हुये उन्हें नशे, साइबर क्राइम एम् ट्राफिक के नियमो की जानकारी दि मिगलानी ने बताया की आज कल अपराधी व्हात्सप्प, फेसबुक आदि इंटरनेट के माध्यम से बच्चो को लुभाने का प्रयास करके उनको अपराध की तरफ धकेलते है कभी कभी आपके परिचित बन कर आपसे पैसे की मांग करते है तो फ़ोन करते पिन otp मांगते है जैसे ही कोई इनका शिकार बनता है वो उनके बैंक से सारे पैसे निकाल देते है इसलिये इनसे सतर्क रहना आवश्यक है नशा मानव शारीर के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है जिससे इन्सान कमजोर ओर ख़तम हो जाता है नशा लेना एम् बेचना कानून में अपराध है 

ट्राफिक इंस्पेक्टर हरिद्वार सुशिल रावत एम् जगदीश पन्त ने बच्चो को ट्राफिक नियमो की जानकारी दि उन्होंने बताया वाहन चलते हुये हेल्मेंटका सीटबेल्ट का प्रयोग जरुर करे नाबालिग को वाहन चलने की अनुमति नहीं होती पकडे जाने पर 25 हजार तक का जुर्माना, गाड़ी सीज में माँ बाप को जेल होने का प्रावधान हैI 

अतिथि परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी एम् रविन्द्र सैनी ने बच्चो को बताया वाहन चलाते वक्त आपके पास वाहन की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस, इन्शोरेंसे आदि दस्तावेज अवश्य होने चाहिये न पाने पर चालान कट सकता है वाहन चलाने की एम् लाइसेंस लेने की उर्म 18 वर्ष से प्रारम्भ होती है इससे कम के व्यक्ति को वाहन चलाने की अनुमति नहीं होती चार पहिये वाहन को हाई वे पर हमेशा लो बीम पर चलाना चाहियेI 

स्कूल के डायरेक्टर राहुल जी एम् प्रिंसिपल बीटा गर्ग ने समिति के कार्यो की सरहाना की ओर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया 

कार्यक्रम में विनोद शर्मा, अरुण कुमार पाठक, विनीत चौहान, अनिल कुमार स्कूल स्टाफ में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्रों ने प्रतिभाग किया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *