अवैध शराब के धन्धे में संलिप्त 04 आरोपियों को धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
कोतवाली नगर हरिद्वार ÷ मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/चरस/ गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में दिनांक 27.01.24 को कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानो से अवैश शराब तस्करी में सलिप्त 04 नफर आरोपियों को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा धर दबोचा।
*नाम पता आरोपी*
1-विजेन्द्र उर्फ झण्डु पुत्र भजन लाल निवासी ललतौरौ पुल कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को स्थान गुरूद्वारे के पास से (32 पव्वे देशी शराब अवैध शराब )
2-अभिनव पुत्र कमल नि0 बाल्यमीकि बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार को स्थान सचिन होटल वाले के पास से (24 पव्वे देशी शराब )
3-गौतम उर्फ राजू पुत्र धर्मा निवासी लालकोठी रोडीवेलवाला हरिद्वार को स्थान गुजर बस्ती से (25 पव्वे देशी शराब।)
4-जौनी पुत्र स्व0 राम चन्द नि0 मस्त राम गली बूपतवाला हरिद्वार को स्थान के0अन0 पेट्रोल पम्प के सामने से (32 पव्वे देशी शराब।)
आरोपियों के विरूद्ध को0नगर हरिद्वार पर आबकारी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया है
*बरामद माल*113 पव्वे देशी शराब
*पुलिस टीम-*
1-कानि0 588 सुमित
2-कानि0 478 हरीश
3-कानि0 1048 अमित
4-कानि0 1193 सौरभ
5-कानि0 442 सुशील
6-कानि0 महेन्द्र
7-कानि0 1280 चेतन