• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

अभियुक्त के कब्जे से करीब आधा किलो अवैध चरस व नकदी हुई बरामद

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

 थाना झबरेड़ा ÷ मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’* के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु *SSP हरिद्वार* द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दिनांक- 21-01-2024 को दौराने चैकिंग रेलवे फाटक इकबालपुर के पास से अभियुक्त रोहित पुत्र राजेश निवासी ग्राम जहाजगढ थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को चरस की तस्करी करते हुए पकडा गया व अभियुक्त के कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस, व नकदी 1500 रूपये बरामद हुई है। अभियुक्त उपरोक्त को अन्तर्गत धारा-8/20 एन०डी०पी०एस एक्ट में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्य की गईl

*गिरफ्तार अभियुक्त*रोहित पुत्र राजेश निवासी ग्राम जहाजगढ थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार 

 *बरामदा माल* 

01. अवैध चरस 400 ग्राम

02. नकदी 1500 रुपये

*पुलिस टीम*

1- श्री अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष, झबरेडा

2- उ०नि० मनोज कुमार- चौकी प्रभारी इकबालपुर 

3- कानि० रणवीर

4- कानि० राहुल देव

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *