सर्द मौसम में मोबाइल झपट्टामारों का इलाज कर रही हरिद्वार पुलिस
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली ज्वालापुर ÷ दिनांक 20/01/2024 को पेशे से ई-रिक्शा चालक धनश्याम निवासी काशी नगरी निकट आर्य नगर चौक ज्वालापुर ने अज्ञात व्यक्ति पर स्वयं का मोबाइल फोन भूमानन्द अस्पताल के पास से छीनकर भाग जाने के संबंध में दी गई लिखित तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 66/2024 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। इससे पूर्व भी दिनांक 18.01.2023 को नुतन ओजस अस्पताल निकट सब्जी मण्डी ज्वालापुर से अज्ञात अभियुक्त द्वारा रोहालकी किशनपुर बहादराबाद हरिद्वार निवासी अभिनाश चौहान का मोबाइल चोरी करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 67/2024 धारा 380 भा0द0वि पंजीकृत किया गया था।
दोनों घटनाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वार जल्द आरोपी को कानून के कटघरे में खड़ा करने के लिए दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर रात्रि चैकिंग के दौरान दिनांक 21/01/2024 को संदिग्ध अभियुक्त सुधांशु को 02 मोबाइल के साथ बाल्मीकि बस्ती के नजदीक से दबोचा। जांच करने पर बरामद दोनों मोबाइल लूट व चोरी से संबंधित मुकदमें के होना पाया गया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि अभियुक्त ने ओप्पो कम्पनी का मोबाइल भूमानन्द अस्पताल के सामने से वैटरी रिक्शा चालक से लूटा था और अन्य मोबाइल (ONE PLUS) तीन चार दिन पहले नूतन ओजस अस्पताल के अंदर से चोरी किया था। बरामदगी के आधार पर दर्ज मुकदमों में धारा 411 ipc की बढ़ोतरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण अभियुक्त-*सुधांशु पुत्र तोताराम निवासी गोकुलधाम कालोनी निकट PAC गेट सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार
*बरामदगी-*
1-ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन रंग काला
2-1+ कंपनी का मोबाइल रंग काला
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उप निरीक्षक गिरीश चंद्र
4-उप निरीक्षक नरेश कुमार
5-का0716 वृजमोहन सिंह
6-का0890 हेमंत पुरोहित