श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा गुरु भक्तों के भाग्य निर्माण करता
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ हरिद्वार श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए कहा गुरु भक्तों के भाग्य निर्माण करता होते हैं जिस प्रकार एक कुमहार कच्ची मिट्टी को अपनी मेहनत के बलबूते पर एक सुंदर बर्तन का आकार दे देता है
इसी प्रकार पहले माता-पिता अपने बच्चों को पालन पोषण कर अच्छे संस्कार देने हेतु गुरु की शरण में शिक्षा हेतु भेजते हैं गुरु उन्हें अच्छी शिक्षा देकर शिक्षित करते हैं आध्यात्मिक गुरु उन में अच्छे संस्कार उत्पन्न करते हैं धर्म-कर्म के माध्यम से उनका लोक परलोक सुधारने का प्रयास करते हैं इस जगत में गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है भवसागरपार जाने वाली नाव गुरु के दरबार से होकर जाती है गुरु महिमा ही भक्तजनों को बड़ी आसानी से भवसागर पार करा देती है भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या जी में लोकार्पित होने जा रहा है
संपूर्ण देश भक्ति मय आंखों से भगवान राम की नगरी अयोध्या की ओर देख रहा है संपूर्ण विश्व आज इस अवसर पर अयोध्या जी आने के लिए आतुर है संपूर्ण विश्व में भगवान राम की सनातन परंपरा ध्वज के रूप में लहरा रही है राम भक्तों का लंबा इंतजार समाप्त हुआ अब भगवान श्री राम लला जी भव्य मंदिर में भक्तजनों के दर्शनों के लिए आ रहे हैं यह संपूर्ण भारत नगरी देवनागरी है इसके कण-कण में देवों का वास है