देश में भक्ति मय पवित्र वातावरण की आभा प्रदर्शित हो रही है ÷ कालीचरण महाराज
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार ÷ देश में भक्ति मय पवित्र वातावरण की आभा प्रदर्शित हो रही है कालीचरण महाराज हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री हनुमंत कुटी में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में लंबे इंतजार के बाद भव्य राम मंदिर लोकार्पित होने जा रहा है
संपूर्ण भारत भक्ति मय हो उठा है तथा सभी देशवासी भक्तिमय नजरों से अयोध्या की ओर देख रहे हैं तथा अयोध्या जी जाने के लिए उनका तन मन लालाहित है उनकी नजर भगवान श्री राम लला के एक बार दर्शन पाने हेतु विचलित है भगवान राम की नगरी उनकी जन्मस्थली पर भगवान राम के मंदिर की स्थापना प्रत्येक भारतवासी के लिए किसी मन चाहे सपने के साकार हो जाने से कम नहीं भगवान राम तथा माता जानकी सभी भक्तजनों की मनोवांछित इच्छा पूर्ण करें