लायंस क्लब अग्रवाल मंडी नै मरीजो को सर्दी से बचाने के लिए 6 रूम हीटर दिए
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश÷ जिला संयुक्त अस्पताल बागपत के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस के चौधरी के अनुरोध पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सि -वन की ओर से क्लब के सदस्यों के सहयोग से अस्पताल के प्रतिनिधि मोंटी जी को वरिष्ठ एमजेएफलायन अभिमन्यु गुप्ता, एमजेएफलायन पंकज गुप्ता ,लायन मनोज गुप्ता, लायन विभोर जिंदल, संजय जिंदल, मनोज त्यागी ने 6 हीटर प्रदान किया से जिससे वार्डों में भर्ती रोगियों को सर्दी सेराहत मिल सके डॉ एस के चौधरी ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की