गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी मजदूर संघ के अथक प्रयास से कई वर्षो से फार्मेसी में मृतक आश्रित व पिता के स्थान पर पुत्र की नियुक्ति पर आठ परिवार की नियुक्ति
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार÷ गुरुकुल कांगड़ी फार्मेसी मजदूर संघ के अथक प्रयास से कई वर्षो से फार्मेसी में मृतक आश्रित व पिता के स्थान पर पुत्र की नियुक्ति पर रोक लगाई हुई थी इस रोक के खिलाफ मजदुर संघ के पदाधिकारियों ने कड़ा विरोध किया और रोक को खुलवाने का कार्य किया और आठ परिवारों के मृत आश्रित और पिता के स्थान पर पुत्र की नियुक्ति की गई जिसका आज मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया
इस अवसर पर यूनियन प्रधान अवनीश कुमार ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियो को बधाई दी यूनियन महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें फार्मासी हित में कार्य करने का आह्वान किया
इस अवसर पर लेखा अध्यक्ष सोनू चौधरी जी पूर्व व्यवसाय अध्यक्ष जितेंद्र पांडे जी मनोज चौहान जी राजेंद्र जी सुनिल शर्मा कृष्ण कुमार जी सुभाष चन्द्र शर्मा धर्मेंद्र जी रविकांत शिवेंद्र मोहन सिंह अरविंद विजय प्रदीप उदय शिवचरण मनीष आदि कर्मचारी उपस्थित थे