• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

04 वारंटी आये पुलिस की गिरफ्त में काफी दिनों से चल रहे थे फरार

Sharing Is Caring:

 

 कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

कोतवाली मंगलौर= मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जनपद में वारंटी/ वाछिँत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिनांक 09/10.1.24 को वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाएं जाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन में दो टीमों का गठन किया गया गठित टीमों द्वारा दिनांक 09/10.1.24 को विशेष अभियान चलाकर वारंटी अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप 04 वारंटी अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा वारंटियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

*नाम पता वारंटी*

  1-नरोत्तम पुत्र सिमरु 

  2-प्रवीण पुत्र रविंदर

 3- सुमन पुत्र रविंद्र निवासी ग्राम नारसन कला कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 151/23 

4- पप्पन पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम लिबरहेड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या 2236/23 

*पुलिस टीम*

 1- SI नवीन चौहान

 2- SI मनोज कठेत

 3- H.C मनोज मिलना

 5-C- 31 नीरज

 6-C पंकज चौधरी

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *