संगठित गैंग गिरोह के 02 अभ्यस्त अपराधियो को धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
थाना बहादराबाद= वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार मे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, उक्त आदेश के अनुपालन मे थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण मे दिनांक 09-01-24 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त खालित पुत्र शौकत व अभियुक्त सलमान पुत्र इरशाद गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे जिन्हे दिनांक 09-01-24 को उनके घर मरगूबपुर से धर दबोचा।
अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर लोगो में भय दिखाकर आपराधिक कृत्य करते आये है।
अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना बहादराबाद मे कई अभियोग पंजीकृत है।
*अपराध करने का तरीका= अभियुक्तों द्वारा लोगों को चाकू के बल पर फोन व पैसे छीनकर भागने व सामान बेचकर मुनाफा कमाना, लोगों को आर्थिक नुकसान पहुँचाना ।
*नाम पता अभियुक्त*
1-अभियुक्त खालित पुत्र शौकत निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
2-अभियुक्त सलमान पुत्र इरशाद निवासी मरगूबपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार।
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 चरण सिंह
2- कानि०नितुल यादव
3- कानि० प्रीतम तोमर