परम पूज्य गुरुदेव खडेश्वरी अमरनाथ महाराज की 41 वी पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई
कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड
हरिद्वार =हरिद्वार भूपतवाला स्थित शिवरात्रि धाम में परम पूज्य गुरुदेव खडेश्वरी अमरनाथ महाराज की 41 वी पवन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर बोलते हुए महंत शांति प्रकाश जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे उनके ज्ञान रूपी दिव्य प्रकाश की छत्रछाया में सभी भक्तजन हरि भजन से आनंदित होते थे उनका ज्ञान रूपी प्रकाश आज भी आश्रम में उनकी कृपा के रूप में विद्यमान है महंत माता साध्वी महिंद्रा देवी ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ने संपूर्ण विश्व में सनातन की अखंड ज्योत जगाई
इस अवसर पर महंत शांति प्रकाश महाराज महंत जयरामदास महंत कैलाशानंद महाराज महंत नारायण दास पटवारी वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज पंडित दिनेश थपलियाल देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज चौधरी गोल्डी चौधरी मोहन सहित भारी संख्या में संत भक्तगण उपस्थित थे जिन्होंने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया