• January 12, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

राम मंदिर के दर्शन कर धन्य और कृतार्थ होंगे भक्तजन महामंडलेश्वर परम पूज्य = श्री संजय गिरी जी महाराज

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

महाराष्ट्र= राम मंदिर के दर्शन कर धन्य और कृतार्थ होंगे भक्तजन महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज मुंबई में भक्त जनों के बीच अपने श्री मुख से उदगार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा सदियों से भक्तजन रामलाला के मंदिर के निर्माण को लेकर संघर्षरतथे भगवान राम ने सदियों से चली आ रही उनकी इच्छा पुरी की है

भगवान राम का भव्य मंदिर लोकार्पित होने को है देश भर के राम भक्त कथा हिंदू तथा सनातन में आस्था रखने वाले देश प्रेमी इस मधुर पल की एक झलक पाने के लिए उत्सुक है सनातन धर्म की स्थापना भगवान श्री राम के आदर्शों से स्थापित हुई है

सनातन सर्वोपरि है सनातन विश्व की सबसे बड़ी परंपरा है जिसे ऋषि मुनि साधु संत भक्तगणों के साथ-साथ आज संपूर्ण विश्व अपनाने के लिए आतुर है भगवान राम किसी एक जाति धर्म या समुदाय के भगवान नहीं वे इस संपूर्ण चराचर सृष्टि के स्वामी है जगत पिता है कोई उन्हें भगवान राम के रूप में पूजता है तो कोई उन्हें गुरु नानक के रूम में पुजता है तो अन्य धर्म के लोग अपनी मान्यताओं के अनुरूप उन्हें अलग-अलग नाम से पुकारते हैं लेकिन इस सृष्टि के एक ही रचयिता है भगवान श्री हरि उन्हीं का स्वरूप है भगवान श्री राम हम भिन्न-भिन्न नाम से उन्हें पुकारते हैं किंतु जिस नाम से भी पुकारोगे भगवान आपकी पुकार अवश्य सुनेंगे और आपकी मन की हर इच्छा की पूर्ति करेंगे आपको सत्य का बोध कराएंगे अपनी शरण देंगे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *