• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने किया विधायक उमेश शर्मा का जोरदार स्वागत,लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को चौथे स्तम्भ के रूप में ही स्थापित करें पत्रकार

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

रूडकी = उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने कहा कि जिस दिन पत्रकारों में एकता आ जाएगी और चौथे स्तम्भ को चौथे स्तम्भ के रूप में मजबूत कर लेंगे,उस दिन पत्रकारिता हिंदुस्तान का सबसे मजबूत स्तम्भ होगी।उमेश शर्मा चकरौता रोड स्थित जिला प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी के आवास पर आयोजित अपने सम्मान कार्यक्रम उक्त विचार व्यक्त किए।विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार कोई छोटा या बड़ा नहीं होता,केवल संस्थान छोटे या बड़े हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आजकल के राजनीतिज्ञ अंग्रेजों की नीति के अनुरूप फूट डालो,राज करो का फार्मूला अपनाकर पत्रकारों में आपसी फूट डालने का काम करते हैं।विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के कण-कण व हिंदू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में बसे हैं।जहां तक राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सवाल है,उससे हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण का सवाल है,तो जिस दिन मेरा मन करेगा मैं भगवान राम के दर्शन के लिए चला जाउंगा।जहां निमंत्रण पत्र भेजने का सवाल है,निमंत्रण पत्र भेजने वाले कौन होते हैं?उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून बनाने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि यदि देश को समान नागरिक संहिता की आवश्यकता है तो उस पर कानून बनाने के लिए संसद है,किसी एक प्रदेश को इस तरह का कानून लागू करने के लिए प्रयोगशाला बनाना उचित नहीं है।

उत्तरकाशी के सिलक्वारा टनल हादसे के बारे में विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि टनल हादसे में देश के तमाम संसाधन झोखने के बावजूद टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में इक्कीस दिन लग गए,यदि अनेक स्थानों पर इस तरह की टनल बनाने की योजना है तो उससे क्या स्थित होगी।उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रकृति के साथ अधिक छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।

इस दौरान विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान,रियाज हासमी,कुमार योगेश,शब्बीर साद,जिला प्रेस क्लब के महामंत्री सुधीर सोहल व अरविंद गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार फैसल खान,राव शमीम,जसवीर यादव,डा०मुस्तकीम भारती,सोनू राणा,प्रवीण बांदूखेड़ी व ईशान साबरी आदि मौजूद रहे,इससे यहां पहुंचने पर जिला प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक उमेश शर्मा का गर्म जोशी से सम्मान किया गया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *