संपूर्ण विश्व को सनातन का महत्व समझाएगा भव्य राम मंदिर से होने वाला शंखनाद वरिष्ठ कोतवाल = कालीचरण जी महाराज
कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड
जनपद हरिद्वार= संपूर्ण विश्व को सनातन का महत्व समझाएगा भव्य राम मंदिर से होने वाला शंखनाद वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज हरिद्वार भुतवाला स्थित 10 नंबर ठोकर पर भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा देश के हिंदुओं का कई सौ वर्ष पुराना सपना था कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में भगवान राम मंदिर की स्थापना हो जो सपना अब सरकार हुआ है
लोकार्पण के दिन भगवान श्री राम के मंदिर से होने वाला शंखनाद संपूर्ण विश्व में एकता के साथ-साथ सनातन को और अधिक मजबूती से स्थापित करने का कार्य करेगा भगवान राम हिंदुत्व की आंखें और आत्मा है भगवान राम हमारी सांसों में बसते हैं भगवान राम किसी एक धर्म के नहीं संपूर्ण पृथ्वी संपूर्ण सृष्टि के स्वामी है उनका वास कन-कन में विद्यमान है