गौकशी करते हुये एक अभियुक्त को धर दबोचा
कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड
कोतवाली रानीपुर ÷ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गौकशी पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक 02.01.2024 को कोतवाली रानीपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दादूपुर कब्रिस्तान के पास दो व्यक्ति गौकशी कर रहे हैं।
उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त मौ0 मरगूब पुत्र मौ0 शफी को धर दबोचा। अभियुक्त मरगूब के कब्जे गौकशी के उपकरण बरामद किये गये।
एक अभियुक्त फैजान उर्फ बिल्ली पुत्र इकबाल नि0 सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
*नाम पता अभियुक्त ÷ मौ0 मरगूब पुत्र मौ0 शफी नि0 नई जुम्मा मस्जिद सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
*पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 अमित नौटियाल,
2- का0 176 गम्भीर,
3- का0 1135 अजय,