अभियुक्त के कब्जे से 51 पव्वे देशी शराब हुई बरामद
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
थाना झबरेडा ÷ माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उतराखण्ड को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा अवैध शराब बनाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना झबरेडा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.01.24 को ग्राम डेलना से अभि0 शिव कुमार पुत्र सुक्कड को 51 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ धर दबोचा।
*नाम पता अभियुक्त ÷ शिव कुमार पुत्र सुक्कड निवासी-ग्राम डेलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ।
*बरामदगी ÷ 51 पव्वे देशी शराब (पिकनिक मार्का)
*पुलिस टीम*
1.कानि०वीरेन्द्र तोमर
2. हो०गा०अतुल