• September 20, 2024

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 200 से अधिक जरूरतमंदों को राशन की किट, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया।

 विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 200 से अधिक जरूरतमंदों को राशन की किट, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया।
Sharing Is Caring:

 कमल अग्रवाल (हरिद्वार) उत्तराखंड

ऋषिकेश 8 सितंबर l ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में स्थानीय प्रधान श्रीमती गीतांजलि ज़खमोला के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने 200 से अधिक जरूरतमंदों को राशन की किट, मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया। जबकि कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का शॉल ओढाकर सम्मान भी किया ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान अनेक लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है,उन तमाम लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी उत्पन्न हुआ है, ऐसे में राशन की एक किट कुछ समय के लिए राहत जरूर पहुंचा सकती है ।
उन्होंने कहा है कि कोरोना भले ही अपने विकराल स्वरूप में नहीं है परंतु पूर्णता समाप्त नहीं हुआ है। तीसरी लहर की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है इसलिए स्वयं की तैयारी, नियमित मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर का उपयोग अति आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि अब समय आ गया है कि हम अपने रोजमर्रा की दिनचर्या में अपने पारंपरिक कार्य प्रारंभ कर आत्मनिर्भरता के साथ खड़े होकर पुनः देश की मुख्यधारा से जुड़ कर अपने व्यवसाय में जुट जाएं ताकि हम किसी दूसरे का सहारा बन सके ।
इस दौरान श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर कला में किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया । उन्होंने कहा है कि लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए आदि के माध्यम से आंतरिक मोटर मार्गो का जाल हरिपुर कला में बिछा हुआ है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है।
राशन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा है कि हरिपुर कला सहित ऋषिकेश विधानसभा के हर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति और विद्युत कनेक्शन प्रत्येक घर घर तक पहुंच रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्र शहर की तर्ज पर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने राशन किट के साथ-साथ मास्क एवं सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया l
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान गीतांजलि ज़ख्मोला, उपप्रधान मनोज शर्मा, अनीता गुप्ता, धर्मेंद्र ग्वाडी, श्याम लाल गौड़, गणेश कुरडयाल, राजेश कुमार, राघवेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र दयाल, पूजा ग्वाडी, वेद प्रकाश ग्वाडी, अंकित बहुखंडी, विशाल भट्ट, अंकित बिजलवान, मधुर शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे l

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *