• November 11, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

अभियक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 589/ 21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Sharing Is Caring:

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

दिनांक 7 /9/ 2021 को चेतक मोबाइल में नियुक्त कांस्टेबल 693 डोडी सिंह व कांस्टेबल 727 अनंतराम शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, रोकथाम अपराध थाना क्षेत्र में चेतक मोबाइल में भ्रमण शील थे, मुखबिर की सूचना पर नहर किनारे रेलवे पुल के पास से एक *अभियुक्त राहुल पुत्र राजू निवासी ग्राम गोल भट्टा,मिलाप नगर, थाना कोतवाली रुड़की, जिला हरिद्वार* को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया अभियक्त के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 589/ 21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
1.मुकदमा अपराध संख्या 328/20 धारा 4/25 आयुध अधिनियम
2.मुकदमा अपराध संख्या 589/ 21 धारा 4/25 आयुध अधिनियम.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *