ईश्वर के दिए हुए कार्य को पूरी इमानदारी से करने से ही स्वर्ग के रास्ते खुलते हैं ÷ डॉ सपना बंसल
बागपत (उत्तर प्रदेश)
एक व्यक्ति के जन्म से लेकर अंतिम समय तक प्रत्येक स्थान पर शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता _ सपना बंसल
अन्तर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित करने के ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बागपत के सुप्रसिद्ध समासेवी शिक्षाविद मां अंबा बालिका डिग्री कॉलेज ग्वालीखेड़ा के प्राचार्य डा राजीव गुप्ता को श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय संयोजक अजयकांत गर्ग ने बोलते हुए शिक्षकों की महत्ता के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में संचालन करते हुए प्रोफेसर डा सपना बंसल ने कहा की ईश्वर द्वारा दिए गए कार्य को ईमानदारी से करना ही ईश्वर की सच्ची प्रार्थना है,
डा राजीव गुप्ता ने संगठन के आयोजकों का आभार व्यक्त किया
शिक्षक दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि GLA University के कुलपति प्रो. फाल्गुनी रहे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजक डा सपना बंसल जी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर वंदना से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल की गई। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अन्तर्राष्ट्रीय सचिव प्रदीप सराफ अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गणेश भारतीय , अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मीना गोयल, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्रीमति मनीषा मित्तल ,सदस्यता वृद्धि अभियान की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती आरती रामगढ़िया और मैसूर जिला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती अंशु अग्रवाल उपस्थित रहीं। चेन्नई अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल जी द्वारा अति सुंदर शब्दों में धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।