• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

आज लक्सर में आयोजित हुआ बसपा कार्यकर्ता समीक्षा कार्यक्रम।

Sharing Is Caring:

( पत्रकार राजेश लाम्बा )
लक्सर। लक्सर में बूथ समीक्षा करने प्रदीप जाटव बसपा प्रभारी उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम जिला अध्यक्ष एसपी बावरा सहित बसपा के पूर्व विधायक शहजाद व राजेन्द्र चौधरी बूथ समीक्षा करने पहुंचे इस दौरान बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे प्रदीप जाटव ने बसपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत करने की जरूरत है। प्रदीप जाटव ने कहा कि इस बार पार्टी उत्तराखंड में सीटे जीतकर अपने पैर जमाने का काम करेगी प्रदीप जाटव ने कहा कि उत्तराखंड मैं जनता बीजेपी और कांग्रेस से त्रसत हो चुकी है उत्तराखंड की जनता प्रदेश में बदलाव चाहती है। बसपा ऐसी पार्टी है इसके साथ सभी का विकास संभव है। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने और उन्हें दूर करने की हर संभव कोशिश करें पार्टी को बूथ लेवल तक मजबूत करने की बात की गई कार्यक्रम में पहुंचे बसपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि बसपा इस बार उत्तराखंड में अहम भूमिका निभाएगी उन्होंने कहा कि उनके बगैर कोई भी राजनीतिक दल सरकार नहीं बना पाएगा उत्तराखंड में इस बार बसपा की सरकार होगी अगर बसपा की सरकार ने बनी तो कोई भी दल बसपा के सहयोग के बिना उत्तराखंड में सरकार नहीं बना पाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम सहित पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, चौधरी राजेंद्र , मुस्तासीन उर्फ मोटा, इनाम सिधडू, संजय सैनी, इकराम, गुलफाम अंसारी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *