• October 14, 2024

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी अनसुइया सिंह नेगी के निधन पर केदारनाथ एवं उखीमठ में शोक सभा

 श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के विशेष कार्याधिकारी अनसुइया सिंह नेगी के निधन पर केदारनाथ एवं उखीमठ में शोक सभा
Sharing Is Caring:

 

रूद्रप्रयाग/ केदारनाथ(22 जुलाई2023)÷ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)के विशेष कार्याधिकारी अनुसूइया सिंह नेगी ( 55) के निधन पर मंदिर समिति के केदारनाथ तथा उखीमठ कार्यालय सहित सभी विश्राम गृहों में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती ने नेगी के निधन पर शोक जताया है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि विशेष कार्याधिकारी जनसंपर्क अनुसूइया सिंह नेगी का बृहस्पतिवार 20 जुलाई को जोशीमठ में आकस्मिक निधन हो गया था।

वह मंदिर समिति के जोशीमठ कार्यालय में कार्यरत थे तथा लोक सूचना अधिकारी का भी कार्य दायित्व संभाल रहे थे।

शुक्रवार परिजनों की उपस्थिति में पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में उनका अंतिम संस्कार किया गया‌।

श्री केदारनाथ धाम में आयोजित शोक सभा में मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवान प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, पुजारी शिव लिंग, धर्माधिकारी औंकार शुक्ला, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी,वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी,मनोज शुक्ला, सुदीप नेगी आदि मौजूद रहे।

मंदिर समिति उखीमठ कार्यालय में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी,  प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, जेई विपिन कुमार पुजारी शिवशंकर, मनीष तिवारी, प्रबंधक भगवती सेमवाल, विक्रम सिंह रावत, नवीन देवशाली, चालक संजय कुकरेती आदि शामिल हुए। फार्मेसी प्रभारी हर्षवर्धन बेंजवाल ने बताया कि नेगी के निधन पर फार्मेसी विद्यापीठ तथा संस्कृत महाविद्यालय में शोक सभा आयोजित हुई

 

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *