• October 14, 2024

नशे से कमाई पूंजी से मालामाल बनने का सपना हुआ चूर, अब जेल में बीतेगी कई रातें

 नशे से कमाई पूंजी से मालामाल बनने का सपना हुआ चूर, अब जेल में बीतेगी कई रातें
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल हरिद्वार उत्तराखंड (24×7)

कोतवाली गंगनहर (23 जुलाई 2023) ÷  मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको सलाखों के पीछे पहुंचा रही है।

इसी क्रम में गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 अभियुक्तों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई।

*नाम पता अभि0गण-*
1- मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द
2- इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार

*बरामदगी का विवरणः-*
1- अभि0 मोहित से बरामद- 57,500 ट्रामाडोल टेबलेट
2- अभि0 इन्द्रेश से बरामद- 24,900 ट्रामाडोल टेबलेट
3- एक स्विफ्ट कार

*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- श्री बी0एल0 भारती (SHO) गंगनहर
2- व0उ0नि0 प्रदीप तोमर
3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र
4- हे0का0 रघुवीर सिंह
5- हे0का0 अमित शर्मा
6- का0 दीपक चौधरी

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *