उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को विवेकाधीन राहत कोष से सहायता प्रदान की÷ ऋषिकेश उत्तराखंड
ऋषिकेश 4 सितम्बर। ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन राहत कोष की मदद से सहायता दी गई। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 85 जरुरतमन्द गरीब परिवारों को 7 लाख रुपये के आर्थिक सहायता के चैक बांटे।
ऋषिकेश कैंप कार्यालय में क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर जरुरतमन्द, बेसहारा, गरीब के चेहरे पर मुस्कान से ही प्रदेश का विकास होगा। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष ने विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए वह निरंतर प्रयत्नशील हैं। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई योजनाओं से सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने संबंधी एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के संग बैठक कर क्षेत्र में चल रही योजनाओं के अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान वीरभद्र मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, पार्षद सुंदरी कंडवाल, शिव कुमार गौतम, रजनी बिष्ट,उषा जोशी, चंद्रमोहन पोखरियाल, रविंद्र कश्यप, माया घले, कमला नेगी, पद्मा नैथानी, शोभा चौहान, मोर सिंह राणा, समा पवार, निर्मला उनियाल, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।