• July 26, 2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय की पत्रकार वार्ता के मुख्य बिंदु 

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय की पत्रकार वार्ता के मुख्य बिंदु 
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड  (24×7)

देहरादून  (16 जुलाई 2023) ÷ 

* देश के हर गांव में लगेगी आयुष्मान चौपाल 

* आयुष्मान कार्ड बनेंगे और स्वास्थ्य जांच की जाएगी

* जिस गांव में शत प्रतिशत कार्ड बनेंगे वह गांव कहलाएंगे आयुष्मान ग्राम

* टीवी मुक्त भारत को लेकर प्राथमिकता से कार्य कर रही है सरकार

* मेडिकल एजुकेशन सहित अन्य सभी एजुकेशन में बदलाव पर चर्चा की गई

* लिंगानुपात सुधारने को सभी राज्यों से मांगे पीसीपीएनडीटी एक्ट में सुधार के प्रस्ताव

* 2014 से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया है।

* बेटियों की हत्या न हो इस पर ब्यापक चर्चा हुई

* चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए आनलाइन एकीकृत राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने पर भी हुई चर्चा

* अंगदान की प्रक्रिया सरल बनाई जाएगी

* चिंतन बैठक सार्थक रही

* दो दिनी चिंतन बैठक के आधार पर सभी राज्य अगले 2025 साल के लिए अपना हैल्थ विजन तैयार करेंगे

* PM मोदी के सपनों को हम साकार करेंगे

* राज्यों को कहा है अपने राज्य में भी एक चिंतन बैठक करें

* हर राज्य की स्वास्थ्य प्राथमिकता अलग अलग होती है उसको लेकर प्लान तैयार करें

* 6 विषय हर राज्य की कॉमन स्वास्थ्य समस्या 

* आयुष्मान, आभा आईडी, अंगदान, टीवी मुक्त भारत, भ्रूण हत्या, सभी राज्यों की प्राथमिकता

* सात प्रजेंटेशन में केंद्र व राज्यों की टीम ने मिलकर तैयार की

* मध्य प्रदेश ने हिंदी में मेडिकल एजुकेशन शुरू किया अन्य राज्य शुरू कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *