लक्सर जगदंबा मंदिर से चोरी किए गए 3770 रुपए एवं एक कपड़े का थैला बरामद किया ÷ अभियुक्त गिरफ्तार लक्सर (कोतवाली) जनपद (हरिद्वार)
राजेश लांबा (लक्सर )जनपद हरिद्वार
वादी मुकदमा ललित खन्ना पुत्र मनोहर लाल खन्ना निवासी मेन बाजार लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा दिनांक-31.08.2021 को कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0-696/2021 धारा-380/457 भादवि0 बनाम-अज्ञात पंजीकृत करवाया गया था वादी मुकदमा द्वारा दर्ज करवायी गयी एफ0आई0आर0 में अंकित कराया गया था कि दिनांक 30.08. 2021 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेन बाजार लक्सर में स्थित जगदंबा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र में से धनराशि चोरी कर ली गई है । घटना की गंम्भीरता को देखते श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महोदय लक्सर के निर्देशन में लक्सर पुलिस द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थल के आस-पास की सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी। तो घटना वाली रात शाहनवाज पुत्र मुन्ना उर्फ एजाज निवासी ग्राम नरोज पुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार घटनास्थल के आसपास संदिग्ध हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया जिसके द्वारा जगदंबा मंदिर में लाइटें लगाने का काम किया जा रहा था।
आज दिनांक-01.09.2021 को शाहनवाज उपरोक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई जिसे उसके घर ग्राम निरोजपुर से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी किए गए 3770 रुपए एवं एक कपड़े का थैला बरामद किया गया । वाद गिरफ्तारी अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
शाहनवाज पुत्र मुन्ना उर्फ एजाज निवासी ग्राम नरोजपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार
*बरामदा माल*
1. नकदी 3770 रूपये
2. एक कपड़े का थैला
*पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 अशोक कश्यप- चौकी प्रभारी बजार-को0 लक्सर
2. कॉन्स्टेबल 697 रणवीर सिंह