• November 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

ऋषिकेश बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से नवनियुक्त नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया ने शिष्टाचार भेंट की

Sharing Is Caring:

 अर्चित अग्रवाल (उत्तराखंड)

ऋषिकेश 1 सितंबर। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से नवनियुक्त नगर आयुक्त मोहन सिंह बर्निया ने शिष्टाचार भेंट की l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नवनियुक्त नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि शहर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिस पर एमडीडीए से सामंजस्य बनाकर पार्किंग के लिए स्थान सुनिश्चित कर पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए। श्री अग्रवाल ने कहा है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए इंदौर के तर्ज पर कार्य योजना बनाई जाए ताकि शहर साफ सुथरा रहे क्योंकि ऋषिकेश आध्यात्मिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है यहां पर देश-विदेश के पर्यटक एवं तीर्थयात्री बड़ी संख्या में ऋषिकेश आते हैं इसलिए शहर की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश की प्रमुख समस्या ट्रेचिंग ग्राउंड की है ग्राउंड को अन्यत्र स्थापित करने के लिए उपलब्ध स्थान सम्बंधी विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की ।श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त से कहा कि यह स्पष्ट हो जाए कि ट्रेचिंग ग्राउंड को शिफ्ट करने के लिए जगह कहां मिली है, जगह मिलने के लिए यदि किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो वह हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा है कि एमडीडीए के माध्यम से दो पार्क स्वीकृत हो चुके हैं उन पार्को के निर्माण के लिए शीघ्र एनासी दी जाए ताकि पार्कों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके l श्री अग्रवाल ने कहा है कि वह विकास के कार्यों के लिए हमेशा सहयोग की भूमिका में रहते हैं l

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *