सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मान सहित फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर दी गई भावभीनी विदाई ÷(जनपद हरिद्वार)
जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड)
01- दिनांक 01.01.1982 को पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर भर्ती हुये श्री महेश कुमार अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के उपरान्त 21/10/2021 को हे0का0 के पद पर पदोन्नत हुए।मूल रूप से जनपद देहरादून के निवासी श्री महेश कुमार अपनी सेवा के दौरान जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद टिहरी व पौड़ी गढ़वाल में भी नियुक्त रहे।
सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है पुलिस विभाग में 39 वर्ष, 07 माह 30 दिवस की सेवा देने के उपरांत विदाई समारोह के अवसर पर श्री महेश कुमार जी द्वारा अपने अनुभवों जो साझा किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों का भी धन्यवाद किया गया।
02- दिनांक 31.12.1981 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुये श्री रामनवल तिवारी अपनी कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के उपरान्त दिनांक 12.01.2011 को हे0 कानि0 पद पर पदोन्नत हुए। मूल रूप से देवरिया उत्तर प्रदेश के निवासी श्री रामनवल तिवारी अपनी सेवा के दौरान हरिद्वार के साथ ही जनपद देहरादून, टिहरी गढ़वाल व लखनऊ में भी नियुक्त रहे हैं।
सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत किया गया है। श्री रामनवल तिवारी के द्वारा पुलिस विभाग में 39 वर्ष, 08 माह की सेवा देने के उपरांत विदाई समारोह के अवसर पर अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद किया गया।
03- दिनांक 06.02.1990 को पुलिस विभाग में श्रीप्रमोद कुमार कहार पद पर भर्ती हुए। पुलिस विभाग में 31 वर्ष 06 माह 25 दिवस की सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्त हुए श्री प्रमोद कुमार जी को सेवा के दौरान अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय समय पर पुरस्कृत भी किया गया है। विदाई समारोह के अवसर पर श्री प्रमोद कुमार जी द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया तथा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद किया गया।
उक्त अवसर पर ASP/CO सदर विशाखा अशोक भदाणे, CO ऑफिस/श्यामपुर बिजेन्द्र दत्त डोभाल, CO बुग्गावाला राकेश रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।