चंपावत जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कार्य में तेजी से काम करने के निर्देश दिए
चंपावत( उत्तराखंड) जिलाधिकारी श्री विनीत तोमर तथा पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने स्वाला में हुए भूस्खलन के बाद अवरोधित मार्ग को खोलने को लेकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को कार्य मे तेजी से काम करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता एल डी मथेला का कहना है कि लगातार मलबा तथा पत्थर आने से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि हम मार्ग को खोलने को लेकर पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही मलबा तथा पत्थर आने बन्द हो जाते है वैसे ही काम शुरू कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मार्ग जल्द से जल्द चालू करने की पूरी कोशिश की जा रही है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी श्री शिवचरण द्विवेदी तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री मनोज पांडे मौजूद हैं तथा लगातार कार्य की निगरानी कर रहे हैं ।