• November 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्वय सेवको द्वारा आज प्रातः प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया

Sharing Is Caring:

 

देहरादून( उत्तराखंड राष्ट्रीय  सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून द्वारा विद्यालय के सेवित क्षेत्र ग्राम सभा के गोरखा बस्ती एवं फैक्ट्री एरिया में कल की बाढ़ से प्रभावित बस्तियों का सर्वेक्षण कार्य किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल के प्रयासों एवं अक्षय पात्र योजना के सहयोग से 300 लोगों को दोपहर का भोजन भी वितरित करवाया गया। कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा आज प्रातः प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया। जिसमें मुखिया का नाम मोबाइल नंबर व नुकसान व समस्याओं की सूची बनाई गई। जिसे एनएसएस के जिला समन्वयक सहित प्रशासन व संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा। कई घरों में अभी भी कीचड़ भरा हुआ था। जिसे उनके द्वारा साफ किया जा रहा था। कई घरों की दीवारें टूट गई हैं। कुछ घरों में शौचालय के माध्यम से कीचड़ घुसने के कारण गड्ढा भर गया है। कई के पास तो शौचालय उपलब्ध ही नहीं है। कुछ घरों में उनकी छत से भी पानी टपक रहा है। कई घरों में घुसे पानी को उनके द्वारा अपनी बाउंड्री वॉल तोड़कर बाहर निकाला गया फैक्ट्री एरिया में भी फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल तोड़कर पानी को निकाला गया। स्थिति सामान्य होने में और दो-तीन दिन लग सकते हैं। अभी प्रभावित लोगों के घरों में स्वयं भोजन बनाने की स्थिति नहीं है इसलिए समाजसेवियों द्वारा लगातार मदद की अपेक्षा की जाती है। सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यालय के स्वयंसेवक गोरखा बस्ती के निवासी राहुल थापा ने आपदा के समय लोगों को उनके बच्चे व सामान को बचाने में सराहनीय मदद की गई साथ ही यह भी अवगत कराया कि राहुल के प्रयासों से कुछ लोग 2 घंटे प्रयास कर शीतला नदी पर उनकी और आने वाले पानी को अस्थाई बांध बनाकर कुछ समय के लिए रोक पाए। जिसमें राहुल थापा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर रेड क्रॉस सदस्य जाहिद हुसैन ने प्रभावित क्षेत्र में एक सो मास्क वितरित किए उन्होंने कहा कि वह राहुल थापा को सम्मानित करने के लिए जिला रेडक्रॉस शाखा को अपनी संस्तुति प्रेषित करेंगे और चिन्हित प्रभावितों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल कुमार नहीं भी एन एस एस टीम का मनोबल बढ़ाया और कार्यक्रम अधिकारी और स्वयंसेवकों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की इस अवसर पर पूर्व प्रधान रूमीराम जसवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघन सिंह नेगी, एमडीएम प्रभारी संगीता खत्री, मोहिनी यादव, डी डी भट्ट, शिवचरण बडोनी, अनुज कुमार, अनूप कुमार अग्निहोत्री, खजान सिंह, आयशा परवीन, प्रियता, तोसी, गीता, सिमरन, प्रत्यक्ष, सत्यम, सुजल, सूरज, नेहा यादव, निधि आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *