भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान
अर्चित अग्रवाल
नैनीताल( हल्द्वानी) कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में “राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयं सेवक अभियान ” चलाया जा रहा है ,
जिसमें हर बूथ में एक युवा एवं एक महिला कार्यकर्ता को चिन्हित कर स्वास्थ्य स्वयंसेवक के रूप में इस ब्यापक अभियान से जोड़ना है जिनका कार्य कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए उस दौरान समाज की सेवा करना और ग्रामीण स्तर तक आमजन को जागरूक करना है।
इसी क्रम में आज फूलदेई बैंक्वेट हॉल हरिपुर नायक में भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण पश्चिम मंडल के 132 बूथों के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया , स्वयंसेवको को डॉक्टर अतुल राजपाल और डॉक्टर मोहन चंद्र रेखाडी , स्वास्थ्य विभाग प्रमोद भट्ट ने स्वयंसेवको को कैसे संभावित महामारी के दौरान पीड़ित की मदद स्वयं को सुरक्षित रखते हुये करनी है ,और स्वयं सेवकों के क्षेत्र में कही संक्रमण फैलने की सूचना मिलती है तो जिला प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर संक्रमण फैलने से रोकने की क्या तैयारी करनी है , और अपने अपने क्षेत्र की जनता को महामारी से बचाव के लिए जागरूक करने का काम कैसे करना है , इस तरह की तमाम आवश्यक जानकारियां दी गई । रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित योग करने की जानकारी योग गुरु के द्वारा स्वयंसेवकों को दी गई ,
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट ने की , मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक कमल नयन जोशी रहे , उन्होंने स्वयंसेवको को अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण के लिए प्रात्साहित करने के लिए कहा , जिसके लिए प्रसाशन द्वारा प्रत्येक वार्ड में 27 अगस्त से 9 सितंबर तक स्कूल और सार्वजनिक भवनों में कैम्प लगाया जा रहा है , संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वयं सेवकों को सेवाभाव से सचेत रह पीड़ितों की मदद करने को कहा ।
कार्यक्रम संचालन मंडल महामंत्री कमल पांडे ने किया, इस दौरान नरेश खुल्बे ,अलका जीना , कंचन उप्रेती , विनीत पांडे , विनोद मेहरा , नितेश नेगी ,बिमला बिष्ट , खीमानंद बृजवासी, जमुना दत्त जोशी , दीप्ति मिश्रा, चंद्रकला देवी,नीमा नेगी ,समेत सभी बूथों के स्वास्थ्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।