• September 20, 2024

उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश के वन पर्यावरण ऊर्जा कौशल विकास मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब दिया

 उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश के वन पर्यावरण ऊर्जा कौशल विकास मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान सत्ता  पक्ष विपक्ष द्वारा उठाए गए प्रश्नों का जवाब दिया
Sharing Is Caring:

अर्चित अग्रवाल

 देहरादून( उत्तराखंड) दिनांक 25.08.2021 को विधानसभा के मानसून सत्र में प्रदेश के वन, पर्यावरण, श्रम, उर्जा, कौशल विकास मंत्री जी ने प्रश्नकाल के दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष द्वारा उठाये गये प्रश्नों का जवाब दिया। प्रश्नकाल के दौरान मा0 सदस्यों द्वारा जनहित से जुडें कई प्रश्न मंत्री जी से पूछे जिस पर मंत्री जी ने बडी सहजता के साथ जवाब देकर विपक्ष के विधायकों को सतुष्ट किया।
विपक्ष की तरफ से विधायक मनोज रावत ने प्रदेश में वन्य जीव संरक्षण और बंदरों को लेकर सवाल किया तो मा0 वन मंत्री जी द्वारा सटीक जवाब देकर मा0 सदस्य को सतुष्ट किया। जिसके कारण कोई दूसरा सवाल नही उठ पाया।
सत्ता पक्ष के विधायक देशराज कर्णवाल चमार साहब द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित समस्त उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों के हटाये जाने, न्यूनतम वेतन व श्रमिकों के शोषण को राकने के संबंध में सवाल किया गया। जिस पर मा0 मंत्री जी ने कहा समस्त उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों निकाल जाने के तथ्यों की पुष्टि नही होती। लॉकडाउन के बाद न्यूनतम वेतन न दिये जाने के संबंध में कोई प्रकरण संज्ञान में नही है तथा समय-समय पर व्यवस्था के अनुसार कारखानों का निरीक्षण कर श्रम कानूनों के प्रतिपालन की जांच की जाती है अगर कोई ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो उसकी जांच कराकर उस उद्योंग पर उचित कार्यवाही की जायेगी।
सत्ता पक्ष के विधायक उमेश शर्मा काउ ने रिस्पना नदी के उद्गम स्थल पर हुये वृहद कार्यक्रम पर लाखों की संख्या में वृक्षारोपण कार्यक्रम करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था लेकिन अब वहा कितने पेड़ जिदा है। इस प्रश्न का मा0 मंत्री जी द्वारा बडी विनम्रता व हास्यप्रद अदांज में इसका जवाब दिया।

इस तरह से अनेक सदस्यों द्वारा प्रश्नकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रश्न उठाये गये जिनका मा0 मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत जी द्वारा विन्रमतापूर्वक जवाब देकर सदस्यों को सतुष्ट किया तथा मा0 सदस्यों को आश्वस्त किया कि जो भी जनहित के प्रश्न उठायें गये है उनका शीघ्र निस्तारण किया जायेगा।

 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *