भारतीय जागरूकता समिति ने हरिद्वार पुलिस एवं जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के साथ मिलकर विमेंस ला पर वेबीनार का आयोजन किया
हरिद्वार उत्तराखंड भारतीय जागरूकता समिति ने हरिद्वार पुलिस एम् जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के साथ मिल कर विमेंस लॉ पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका संचालन समिति कि महिला विंग कि शिवानी गौड़ ने किया वेबिनार में मुख्य वक्ता जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एम् सिविल जज अभय सिंह 40 PAC कि डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे
जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एम् सिविल जज अभय सिंह ने वेबिनार में महिलाओ से सम्बंधित मुख्य कानूनों कि चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओ को हर जगह कानून ने सुरक्षा प्रदान कि है वही शादी के समय दहेज़ लेना और देना दोनों अपराध हैI सचिव साहब ने प्राधिकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और बताया कि एक आम महिला किस प्रकार प्राधिकरण से लाभ प्राप्त कर सकती हैI
40 PAC कि डिप्टी कमान्डेंट अरुणा भारती ने वेबिनार में कई महिला कानूनों का जिक्र करते हुये बताया कि महिलाओ कि सुरक्षा को लेकर कितने कानून बने है और उनका लाभ महिला किस प्रकार कर सकती हैI अरुणा भारती ने महिलालो को घरेलु हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया उन्होंने बताया कि क्रूरता कितने प्रकार कि होती है और रहने एम् भरण पोषण किस प्रकार से अधिनयम के माध्यम से लिया जा सकता हैI
हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि समाज में कानून जन्म से पहले शुरू हो जात्ते है और मरने के बाद तक रहते हैI जन्म से पहले कोई भी डॉक्टर या संस्था किसी भी लिंग कि जानकारी नहीं दे सकता जो देता है वो क़ानूनी अपराध हैI शिक्षा के अधिकार के तहेत सभी बच्चियों को शिक्षा का अधिकार रखती हैI बाल मजदूरी के तहत किसी भी बच्ची से जिसकी उम्र १४ वर्ष से कम हो काम कराना क़ानूनी जुर्म हैI नबालिग बच्चों के साथ लेंगिक शोषण करना पोक्सो अधिनियम के तहेत जघन्य अपराध हैI मिगलानी ने बाकि कई महिला संबंधिति महिला कानूनों कि जानकारी विस्तार पूर्वक दी जिसका लाभ महिलाये ले सकती हैI
कमला जोशी ने वेबिनार कि सरहाना कि और सभी अतिथियों का आभार प्रकट कियाI
वेबिनार में संदीप खन्ना, विनायक गौड़, विपुल कुमार, अमित, नेहा मालिक, पूजा शर्मा, डॉ करुणा शर्मा, अर्चना शर्मा, कमला जोशी, चित्रा जोशी, दीपाली शर्मा, डॉ अर्पिता, रेनू अरोरा, नेहा मलिक, संगीता सचदेवा, रूपम जोहरी, पंकज, सपना सक्सेना, भावना सरकार, अनामिका सेनी आदि उपस्थित रहेI