अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्र अव्वल
लखनऊ, 13 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-6 के मेधावी छात्र प्रखर वाष्र्णेय ने इण्टरनेशनल बेन्चमार्क टेस्ट (आई.बी.टी.) के अन्तर्गत गणित प्रतियोगिता में 99.5 परसेन्टाइल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता आस्ट्रेलियन काउन्सिल फाॅर एजुकेशनल रिसर्च (ए.सी.ई.आर.) के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई, जिसमें कई देशों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ ही, देश भर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के हजारों छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी गणितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रखर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 100 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं।
इस उपलब्धि हेतु प्रखर को CMS द्वारा 50,000/- रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा –
इस उपलब्धि हेतु प्रखर को CMS द्वारा 50,000/- रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई। CMS संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र की सफलता पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों को भी हार्दिक बधाइयाँ दी है।
जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि CMS का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि CMS छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।