CMS छात्रा ‘Star Performer Award’ से सम्मानित
लखनऊ, 12 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के प्री-प्राइमरी सेक्शन की प्रतिभाशाली छात्रा वर्णिका श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्टार परफार्मर अवार्ड (Star Performer Award) अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ‘परपल विंग्स’ के तत्वावधान में आयोजित हुई। CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में CMS की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने कम उम्र में ही भारत के सभी राज्यों व उनकी राजधानियों के नाम सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
CMS छात्रा वर्णिका श्रीवास्तव स्टार परफार्मर अवार्ड (Star Performer Award) से सम्मानित-
इसके अलावा, सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नों के उत्तर बड़ी ही तीव्रता, स्पष्टता तथा सारगर्भित ढंग से देकर अपने ज्ञान-विज्ञान, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने वर्णिका के ज्ञान-विज्ञान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वर्णिका श्रीवास्तव को स्टार परफार्मर अवार्ड (Star Performer Award) से सम्मानित किये जाने पर उनके अध्यापकों ने ख़ुशी जाहिर की है।
यह भी पढ़ें : सी.एम.एस. कानपुर रोड व गोमती नगर कैम्पस की छात्र टीम ‘विप्रो अर्थियन अवार्ड’ से सम्मानित
CMS के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि CMS सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। CMS का लक्ष्य बच्चों को वल्र्ड लीडर के रूप में तैयार करने वाली शिक्षा उपलब्ध कराना है ताकि वे कल के विश्वव्यापी समाज का नेतृत्व अपने विकसित मानवीय दृष्टिकोण से कर सके।