• October 19, 2024

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने झबरेड़ा विधान सभा में रूड़की लाठरदेवा झबरेड़ा मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग रूड़की के अधिकारियों से जानकरी ली इस पर अधिकारियों ने बताया कि कार्य प्रगति पर है तथा लगभग 35 प्रतिशत कार्य हो चुका है। लेबर चौक रूड़की से प्रेमनगर, सलेमपुर, सरकड़ी, कमेलपुर होते हुये खाताखेड़ी फाटक तक सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अधिकारियों ने बताया कि लगभग 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बैठक में यह भी बताया कि सलेमपुर में नाला निर्माण के कार्य को नगर निगम रूड़की को स्थानान्तरित कर दिया गया है।
डॉ0 सौरभ गहरवार ने बैठक में ग्राम ठसका में अम्बेडकर पार्क के सौन्दर्यीकरण हो जाने की रिपोर्ट एक सप्ताह में अधिकारियों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। खालाटीला व गणेशपुर विधान सभा झबरेड़ा के नाले से अतिक्रमण हटाने व सफाई के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सफाई के लिये प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
विधान सभा क्षेत्र झबरेड़ा में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिये रोजगार मेला आयोजित करने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कारण रोजगार मेला अयोजित नहीं किया जा सका तथा जल्दी ही वहां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। चौधरी भगत सिंह डी0ए0वी0 इण्टर कॉलेज झबरेड़ा की भूमि पर मिनी स्टेडियम निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि अभी स्टेडियम के लिये भूमि नहीं मिल पाई है, जैसे ही भूमि उपलब्ध हो जाती है, मिनी स्टेडियम का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नगर पंचायत झबरेड़ा में जल टंकी के निर्माण के सम्बन्ध में पूछे जाने पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत डी0पी0आर0 बनाकर भारत सरकार को भेज दी गयी है। इसके अलावा झबरेड़ा विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में 75 नग हैण्डपम्प लगाये जाने के सम्बन्ध में पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य पूरा हो गया है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र झबरेड़ा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उच्चीकृत किये जाने के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसकी डी0पी0आर0 बना कर स्वास्थ्य महानिदेशालय को भेज दी गयी है।
डॉ0 सौरभ गहरवार ने झबरेड़ा नगर पंचायत के अन्तर्गत लाइट लगाये जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली, जिस पर नगर पंचायत के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस अवसर पर मा0 विधायक झबरेड़ा श्री देशराज कर्णवाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0झा, ए0सी0एम0ओ0 डॉ0 एच0डी0 शाक्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री वी0सी0 चतुर्वेदी, युवा कल्याण अधिकारी श्री वरद जोशी, पंचायती राज अधिकारी श्री रमेश चन्द्र त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम श्री मौ0 मीसम, लोक निर्माण, सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *