• October 19, 2024

पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा पुलिस जवानों का मासिक सैनिक सम्मेलन व पुलिस अधिकारियो के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देशः

 पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा पुलिस जवानों का मासिक सैनिक सम्मेलन व पुलिस अधिकारियो के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देशः
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

पुलिस उपमहानिरीक्षक/एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा पुलिस जवानों का मासिक सैनिक सम्मेलन व पुलिस अधिकारियो के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए दिये आवश्यक दिशा निर्देशः-आज दिनंक 16.10.2021 को डा0 योगेन्द्र सिंह रावत पुलिस पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार .द्वारा पुलिस लाई्रन रोशनाबाद के सभागार मे जनपद पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टीगत मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी एंव कर्मचारिगणों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर पदोन्नत्ति होने पर महोदय को बधाई एंव शुभकानाएं दी गयी तत्पश्चात कर्मचारियों की समस्या सुनी गयी।
महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी एंव कर्मचारीगणो को निर्देशित किया कि सभी लोग मेहनत एंव लगन के साथ जनहित में अपना कुछ न कुछ योगदान देते रहे जिससे की आम जनता/ पीडित को न्याय मिल सके सभी लोग अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बने चाहे वो अधिकारी स्तर पर हो या कर्मचारी स्तर पर हो लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में समस्त उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अपने अधिनस्थ कर्मचारीयों के कार्यों की समय समय पर मॉनेट्रिंग करते रहेंगे तथा उनके द्वारा किये जा कार्य की भली भांति पूर्ण जानकारी रखेंगे साथ ही सम्बन्धित सर्किल क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रत्येक माह में थाने पर नियुक्त उ0निरी0 एंव कान्स0 द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे जिस कर्मचारी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाता है उसकी रिपोर्ट मेरे कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी त्योहारी सीजनध्चुनाव के दृष्टीगत क्षेत्र में कानून एंव शान्ति व्यवस्था प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना रहती है छोटे छोटे झगड़े एंव अन्य मामले बड़ा रुप ले लेते हे जिससे कि तनाव की स्थिति पैदा होने कि सम्भावना रहती है जिस हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष शान्ति व्यवस्था के दृष्टीगत अपने अपने भ्रमणशील रहेंगे,तथा हल्का एंव बीट कान्सटेबल अपने क्षेत्रों में छोटे छोटे अपराधों पर सर्तक दृष्टी रखते हुए उसकी सूचना अपने उच्चाधकारियों को समय से देना सुनिश्चित करेंगे।पुलिस का घटना होने पर रिस्पोन्स टाइम तत्काल होना चाहिए जिस हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल थाना बैरकों में निवासरत होना चाहिए।
अपराध गोष्ठी
महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में नशे की रोकथाम हेतु टीम भावना से कार्य कर एनडीपीएस के अन्तर्गत अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजे हुये उनके विरूद्व गुण्डा एंव गेगस्टर अधि0 के अन्त्र्रगत कार्यवाही की जाये। महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थानों में चैन स्नेचिगं, चोरी, वाहन चोरी मे रिकवरी बहुत कम हैं जिसे समस्त थाना प्रभारी इस ओर ध्यान देकर रिकवरी बढायी जाये। नकबजनी व अन्य चैरियो के खुलासे हेतु सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी समीक्षा कर तत्काल टीम गठित करते हुये उनका अनावरण की कार्यवाही करे। बलवे के मुकदमो मे अभियुक्तो की गिर्फतारी बहुत कम है सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी इसकी समीक्षा कर अनुपालन सुनिश्चित कराये। आगामी चुनाव को देखते हुए अपने अपने थानों में पुलिस फोर्स को सक्रिय रखें तथा निरन्तर क्षेत्र में चैकिंग एंव गश्त पार्टियों को रवाना करें तथा अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यावाही करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाना सुनिश्चित करेंगे।जनपद में पुलिस अधीक्षक नगर/देहात ध्सर्किल/थाना स्तर पर पुलिस मुख्यालय के जितने भी शिकायती प्रकरण निस्तारण हेतु शेष है प्राथमिकता के आधार उनका 15 दिवस के भीतर निस्तारण करते हुये प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ को अनुपालन से अवगत करायेगे। जिससे की आम जनता को न्याय मिल सके ।
समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उनके सर्किल मे जो विवेचना/एसआर केस काफी समय से लम्बित चल रहे है उनका शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण कराये।
समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह वर्तमान में पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में ऑपरेशन स्माईल अभियान प्रचलित है जिसमें जनपद स्तर पर 05 टीमें गठित की गयी है फिर भी उक्त अभियान को जनपद स्तर पर और अधिक सार्थक बनाये जाने हेतु सभी लोगें को टीम भावना के रुप में कार्य करते हुए अभियान को सफल बनाना है जिससे की अधिक से अधिक गुमशुदाओ को उनके परिजनों से मिलाया जा सके।
महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि प्रायः देखने मे आ रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गों/ब्रान्च रूटो पर वाहन चालक अधिक तीव्र गति से वाहन चला रहे है जिससे गम्भीर दुर्घटनाओं की अधिक सम्भावना हो रही है जिस हेतु समस्त थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक समय समय पर चैकिंग अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगें।
महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में साइबर अपराध अधिक बढ रहे हैं जिस हेतु समस्त थानाध्यक्ष एंव प्रभारी साईबर सैल को निर्देशित किया गया कि वह साईबर से सम्बन्धित प्रकरण को गम्भीरता से लें शिकायत प्राप्त होने पर उस पर तुरन्त कार्यवाही अमल में लायी जाये जिससे की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। साथ ही जनता को भी जागरूक किया जाये।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर/देहात/समस्त क्षेत्राधिकारी/सीएफओ हरिद्वार/समस्त एफएसओ/निरीक्षक अभिसूचना इकाई हरिद्वार/ प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन /समस्त यातायात निरीक्षक/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *