• October 19, 2024

उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आबकारी विभाग का किया औचक निरीक्षण, आबकारी निरीक्षक ने एसडीएम को कहा पहले परमिशन लेकर आओ।

 उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आबकारी विभाग का किया औचक निरीक्षण, आबकारी निरीक्षक ने एसडीएम को कहा पहले परमिशन लेकर आओ।
Sharing Is Caring:

(  राजेश लाम्बा )
लक्सर-तहसील के उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण किया। जब एसडीएम निरीक्षण के लिए आबकारी विभाग पहुंचे तो आबकारी निरीक्षक वेद प्रकाश व्यास ने उन्हें यह कहते हुए कोई भी अभिलेख दिखाने मना कर दिया कि आप इस सब के लिए सक्षम अधिकारी नहीं है। इस दौरान उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि उन्हें जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से सूचनाएं मिल रही थी कि आबकारी निरीक्षक का रिश्वत लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते आज आबकारी विभाग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आबकारी अधिकारी ने किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं किया और यह कहते हुए कोई भी अभिलेख दिखाने से मना कर दिया कि आप इसके लिए सक्षम अधिकारी नहीं है। इसके लिए आपको परमिशन दिखानी होगी व 3 दिन पहले सूचित करना होगा। उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने आगे बताया इलेक्शन के दौरान आबकारी निरीक्षक ने साफ तौर पर कहा कि वह अटेंडेंस वह कार्यवाही रजिस्टर दिखाने के लिए बाध्य नहीं है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी व आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की संतुति की जाएगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *