• October 19, 2024

इफको द्वारा अंगीकृत ग्राम जसवा वाला में धान की फसल पर किसान दिवस एवं कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 इफको द्वारा अंगीकृत ग्राम जसवा वाला में धान की फसल पर किसान दिवस एवं कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

जसवा वाला दिनांक 13 अक्टूबर 2021  इफको द्वारा अंगीकृत ग्राम जसवा वाला में धान की फसल पर किसान दिवस एवं कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसके मुख्य अतिथि श्री विजय देवराड़ी मुख्य कृषि अधिकारी जनपद हरिद्वार थे तथा अध्यक्षता गांव के प्रगतिशील कृषक श्री पूरण सिंह सैनी ने की l कार्यक्रम के आरंभ में डॉ राम भजन सिंह, मुख्य क्षेत्र प्रबंधक ,इफको , हरिद्वार ने सभी अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र धनोरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार ने किसानों को संतुलित उर्वरक प्रयोग तथा गेहूं व सरसों की उन्नत खेती की जानकारी दी l कार्यक्रम में श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव राज्य विपणन प्रबंधक इफको देहरादून ने किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 500ml की एक बोतल एक बोरा यूरिया के बराबर काम करेगी इसके प्रयोग से भूमि जल तथा वायु प्रदूषण भी नहीं होगा और पौधों को नाइट्रोजन 90% तक उपलब्ध होगी यूरिया के प्रयोग से हमारी भूमि मृदा जल एवं पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है यह कौन है इफको ने विश्व में पहली बार नैनो टेक्नोलॉजी के द्वारा नैनो यूरिया का इजाद किया है जिसके प्रयोग की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान कर दी गई है l और रबी की फसलों में प्रयोग हेतु समितियों में आपूर्ति शुरू कर दी गई है lकिसान भाइयों को यह 500ml नैनो यूरिया की बोतल ₹240 में मिलेगी जो 1 एकड़ क्षेत्रफल में छिड़काव हेतु पर्याप्त है किसानों को यूरिया की मात्रा आधी ही डालनी है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय देवरानी मुख्य कृषि अधिकारी जनपद हरिद्वार ने किसानों को सास शासन द्वारा बीजो एवं कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी जी तथा किसानों को रबी में फसलों का बीमा कराने की भी सलाह दी जिससे किसी प्रकार की प्राकृतिक प्रकोप से होने होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके l उन्होंने भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने तथा अच्छी गुणवत्ता वाली उपज लेने के लिए रासायनिक उर्वरकों के साथ-साथ जैव उर्वरकों तथा जल विलय उर्वरकों के प्रयोग की भी सलाह दी l
इफको एमसी के प्रतिनिधि श्री अंकुश चौधरी ने फसलों में लगने वाले विभिन्न कीड़े बीमारियों एवं उनकी रोकथाम हेतु विस्तृत जानकारी दीl आत्मा योजना के उप परियोजना निदेशक श्री योगेंद्र राठी ने किसानों को स्प्रे मशीन के अधिक समय तक टिकाऊ बने रहने के बारे में सावधानिया बरतने की जानकारी दीl कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय श्री पूर्ण सिंह सैनी ने गांव में कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को नवीनतम तकनीकी जानकारी देने हेतु इफको का आभार प्रकट किया l आज इस कार्यक्रम में गांव के 10 किसानों को 50% अनुदान पर 10 स्प्रे मशीन वितरित की गई l कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों एवं किसानों ने नैनो डीएपी पर आधारित प्रदर्शन पर क्षेत्र का अवलोकन कियाl कार्यक्रम में स्पेशलिटी फर्टिलाइजर असिस्टेंट श्री ओमबीर सैनी तथा सीएससी के प्रभारी श्री मनीष कुमार सहित लगभग 75 कृषकों ने भाग लिया l कार्यक्रम के अंत में डॉ रामभजन सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको हरिद्वार ने सभी अधिकारियों तथा किसानों को धन्यवाद दिया l

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *