• March 6, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों का होगा कायाकल्प: डॉ. धन सिंह रावत

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

देहरादून * श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कें अब चमचमाती नजर आयेगी। क्षेत्र के खिर्सू व पाबौं ब्लॉक की चार सड़कों के डामरीकरण व सुधारीकरण के लिये सरकार ने पांच करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है। इन सड़कों के निर्माण कार्य के लिये प्रथम किस्त के तौर पर चालीस हजार की धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। 

सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल मोटर मार्गों का सुधारीकरण की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। प्रथम चरण में विधानसभा क्षेत्र के खिर्सू एवं पाबौं विकासखंड की चार सड़कों के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिये सरकार ने 5 करोड़ 12 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। जिसमें फरासू-मनदोली-चकवाली मोटर मार्ग के लिये 74.61 लाख की धनराशि मंजूर की है। इसी प्रकार खण्डाह कोटी नेसु दुर्गाकोट के लिये एक करोड़ 58 लाख, स्वीत गहड़ ओडला मोटरमार्ग के लिये एक करोड़ 6 लाख तथा सकल्याणा मल्ला मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिये एक करोड 72 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है। इन सभी मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिये सरकार ने पहली किस्त के तौर पर 40 हजारी की धनराशि अवमुक्त कर दी है। जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है। लगभग 6 किलोमीटर की इन तीनों सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही किया जायेगा।

डॉ. रावत ने बताया कि क्षेत्र की इन चार सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा, अगर सड़क के डामरीकरण एवं सुधारीकरण में किसी भी प्रकार की कोताही बरती गई तो संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा लम्बे समय से इन सड़कों के डामरीकरण की मांग की जा रही थी जिस पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा।

डॉ. रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़ाकों को गड्डा मुक्त किया जायेगा इसके लिये पुरानी एवं क्षतिग्रस्त सड़कों का तेजी से सुदृढ़ीकरण कर लोगों को हो रही दिक्कतों को दूर किया जायेगा ताकि क्षेत्र की सड़कों पर आवागमन में आसानी हो। 

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *