• February 28, 2025

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल और राज्यमंत्री अजय टम्टा के बीच हुईं मुलाकात

Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (हरिद्वार )उत्तराखंड

ऋषिकेश  * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान डा. अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री से नेपाली फार्म से श्यामपुर बाईपास शीघ्र बनाने का अनुरोध किया।

मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि नेपाली फॉर्म से ढालवाला तक बनाए जाने वाला बाईपास प्रथम भाग में पूर्ण किया जाएगा। बताया कि इसकी लंबाई 10.88 किमी है तथा लागत 1519.98 करोड़ है। बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है, उन्होंने बताया कि प्रथम भाग के कार्य की कार्यवाही गतिमान है।

गौरतलब है नेपाली फॉर्म से श्यामपुर तक वाहनों का अधिक दबाव होने चलते यातायात बाधित की समस्या आम हो गई है। स्थानीय नागरिकों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. अग्रवाल द्वारा पूर्व में मोदी-2 की सरकार में दो बार केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को मांग पत्र सौंपा था। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इसके बाद मोदी-3 सरकार बनने के बाद इस प्रक्रिया में उत्तराखंड राज्य से केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के बनने पर तेजी आई है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *