• October 18, 2024

मुस्कुराएगा इंडिया बॉक्स का शुभारंभ

 मुस्कुराएगा इंडिया बॉक्स का शुभारंभ
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश /उत्तराखंड)

जनता वैदिक कालेज बडौत (बागपत)में दिनांक 6-10-2021 को मानसिक स्वास्थ्य बॉक्स का शुभारंभ किया गया। 10 सितंबर से आयोजित हो रहे विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह 2021 का समापन 10 अक्टूबर को होने जा रहा है ।राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश लखनऊ,यूनिसेफ़ एवं पब्लिक हेल्थ फ़ाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश के राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉक्टर अंशुमाली शर्मा के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मुस्कराया इंडिया अभियान के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य माह 2021 का आयोजन किया जा रहा है ।जिस के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार -प्रसार किया जा रहा है ।इसी श्रंखला में कॉलेज प्रांगण में कालेज प्राचार्य डॉ अरूण सोलंकी द्वारा मुस्कुराएगा इंडिया बॉक्स का शुभारंभ किया गया ।इस सुअवसर प्राचार्य डॉ अरुण सोलंकी ने कहा कि विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूत बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की पहल सराहनीय हैं ।मानसिक स्वास्थ्य बॉक्स में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या लिखकर विद्यार्थी बॉक्स में डाल सकते हैं ।जिनका समाधान या सुझाव मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार डॉक्टर गीता रानी द्वारा समय समय पर दिया जाएगा ।कार्यक्रम की संयोजिका एवं मुस्कुरायेगा इंडिया काउंसलर डॉक्टर गीता रानी ने कहा कि कोविड महामारी के चलते अनिश्चितता के कारण शिक्षा,परीक्षा एवं कैरियर संबंधी तनाव उत्पन्न हो रहें है। विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को जानकर ,समझकर उनके तनाव ,उनकी समस्या का समाधान गोपनीय तरीक़े से किया जाएगा ।जिससे विद्यार्थी मानसिक रूप से सबल होकर सकारात्मक विचारों के साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान दे सकें ।उन्होंने कहा कि अवसाद की स्थिति में अपने माता – पिता ,साथियों से अपनी परेशानी को साझा करें अथवा जिस पर विश्वास करते हैं उनसे अपनी परेशानी साझा करें ।भरपूर नींद लें ।तदुपरांत “मेरा मानसिक स्वास्थ्य मेरे हाथ में” -विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वयं सेविकाओं ने मानसिक स्वास्थ्य सम्बंधी कला कलाकृतियों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया ।पूजा मान ,डिंपल कश्यप ने नियमित दिनचर्या से मानसिक स्वास्थ्य को मज़बूत बनाने का ,निशा पवार ,नताशा ,नेहा तोमर,मीनू ने हरा भरा वातावरण ,स्वस्थ जीवनशैली एवं सकारात्मक सोच को मानसिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताया।इस कार्यक्रम के आयोजन में आई.क्यू.ए.सी के संयोजक डाक्टर अरविंद त्यागी,डॉक्टर प्रताप चौधरी ,डॉक्टर सतेंद्र सिंह ,डाक्टर नीलम राणा,डॉक्टर अमित कुमार पाण्डेय ,डाक्टर देवेंद्र सिरोही ,डॉक्टर अजयराम आदि का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम में विधि दुहुण -कार्यक्रम स्वयं सेविका संयोजिका, डिम्पल, पूजा,नताशा,नेहा,ज्योति,गुलपसा, प्रिया शर्मा, वर्षा, साक्षी, तुषार,गौरव,मनीष,जयन्त खोखरआदि ने प्रतिभाग किया

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *