• October 18, 2024

मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप से शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में हुआ शमशान घाट का निर्माण*

 मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप से शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में हुआ शमशान घाट का निर्माण*
Sharing Is Caring:

कमल अग्रवाल( हरिद्वार) उत्तराखंड

 बड़े खतरे को न्योता दे रहा था जर्जर अवस्था में पड़ा शमशान घाट , जिला प्रसाशन नही दे रहा था ध्यान ।

*हरिद्वार* ग्राम शिवदासपुर तेलीवाला में काफी समय से जर्जर अवस्था में हो चुकें शमशान घाट से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था,
जिस कारण गाँव के निवासी आकाश कुमार सैनी (आरटीआई एक्टिविस्ट) के द्वारा शमशानघाट की स्थिति से अवगत कराते हुए एवम निर्माण कार्य करने का अनुरोध करते हुए जिला प्रशासन को लिखा था पत्र , लेकिन जिला प्रशासन ने पत्र को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही का परिचय दिया गया था,

*जिसके बाद आकाश सैनी ने मानव अधिकार आयोग देहरादून में केस दायर करते हुए जिला प्रशासन के कर्मचारियों की लापरवाही व जर्जर अवस्था के शमशानघाट के सम्बंध में मानव अधिकार आयोग को अवगत कराया था,*

*जिसका नतीजा यह आया कि मानव अधिकार आयोग देहरादून के हस्तक्षेप के बाद गांव में तुरंत शमशानघाट का निर्माण कार्य शुरू करते हुए पूर्ण कर दिया गया ।*
एवम अगर शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में शमशानघाट का निर्माण कार्य हुआ है तो वह सिर्फ मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप के कारण ही सम्भव हो पाया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *