• December 22, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

मंत्री अग्रवाल ने किया 18 करोड़ 72 लाख की लागत से 21 सड़कें तथा सामुदायिक भवन का शिलान्यास

 मंत्री अग्रवाल ने किया 18 करोड़ 72 लाख की लागत से 21 सड़कें तथा सामुदायिक भवन का शिलान्यास
Sharing Is Caring:

 

कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड

ऋषिकेश  * क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अवस्थापना विकास निधि योजना के अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश के विभिन्न वार्डों में हॉट मिक्स से 21 सड़कों के सुधारीकरण कार्य तथा वार्ड संख्या 25 में गली नंबर 08 में सामुदायिक भवन के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। बतादें कि दोनों कार्य की अनुमानित लागत 18 करोड़ 72 लाख रूपये हैं। 

शुक्रवार को नगर निगम परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत उनके शहरी विकास विभाग से 14.37 करोड़ की लागत से विभिन्न वार्डों से सड़के, ओपन जिम व सौंदर्यीकरण किया गया। इसी तरह सीवर विभाग से 143 करोड़ की लागत से 65 किमी सीवर लाइन बिछाई गई हैं। जल निगम से 67.28 करोड़ से 112 किम पाईपलाइन, 05 पानी की टंकी और 10 ट्यूबवैल का निर्माण किया गया।

डा. अग्रवाल ने बताया कि उनके विभाग एमडीडीए द्वारा दो करोड़ से तिलक मार्ग से कोयल घाटी तक डिवाईडर तथा स्ट्रीट लाईटें, 48 लाख से 16 पार्कों का जीर्णोद्धार, 60 लाख से सड़के बनाई गई। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग से 8.92 करोड़ से 2022 से वर्तमान तक 41 किमी की विभिन्न सड़कें बनाई गई हैं। इसी तरह पॉवर कोरपोरेशन से 30 करोड़ से 05 ट्रांसफार्मर बदले गए, 60 किमी 11 केवी की लाईन कवर्ड की गई। 65 किमी एलटी लाईन की बंचिंग केबिल बिछाई गई। 435 जीर्णशीर्ण विद्युत पोल बदले गए। 

डा. अग्रवाल ने बताया कि सिंचाई विभाग से 05 करोड़ से बेराज, विस्थापित मीराबैन घाट, शारदापीठ घाट में बाढ़ सुरक्षा कार्य व तटबंध कार्य किये गए। बताया कि उनके अथक प्रसासों से वन निगम के द्वारा 1.10 करोड़ की लागत से संजय झील का सौंदर्यीकरण किया गया। इसी तरह वर्ष 2022-23 में विभिन्न मदों के जरिए नगर निगम क्षेत्र में 1437.80 लाख की लागत से विभिन्न तरह से 151 कार्य किए गए। 

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट अमन कुमार अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल जिलाध्यक्ष भाजपा रविंद्र राणा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, जिला महामंत्री दीपक धमीजा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे। 

(इन 21 सड़कों का होगा सुधारीकरण व निर्माण कार्य)

ऋषिकेश * बापूग्राम मुख्य मार्ग से हरिद्वार रोड से बीस बीघा तक हॉट मिक्स सड़क बीस बीघा गली नंबर 03 और 04 से हॉट मिक्स सड़क अमित ग्राम से जंगलात रोड और अन्य लिंक रोड़ मीरा नगर मुख्य मार्ग मंशा देवी में विभिन्न भीतरी सड़कें वीरभद्र रोड नेहरूग्राम उग्रसेन नगर मिश्रा फार्म में शास्त्री नगर और गली नंबर 06 सोमेश्वर नगर शिवाजी नगर पुलिस से एम्स बाउंड्री तक आवास विकास कॉलोनी में वीरभद्र रोड नेहरू ग्राम विस्थापित कॉलोनी अमितग्राम में विभिन्न अंदरूनी सड़कें मंशा देवी पुलिया से मंशा देवी मंदिर और धीमान फर्नीचर से मंशा देवी तक बापूग्राम रोड शिवाजी नगर जयराम मार्ग साईं विहार एवं चुंगी मार्ग गोल मार्केट आईएसबीटी एव घाट रोड अद्वैतानंद मार्ग गोविंदनगर दुर्गा मंदिर चंद्रेश्वर मार्ग आदर्श नगर मनीराम मार्ग भैरव मंदिर हीरालाल मार्ग वाल्मीकी नगर डीजीबीआर मॉर्डन स्कूल सदानंद मार्ग आदि

(पार्किंग की समस्या होगी दूर, जल्द होगा बहुमंजिला भवन निर्माण का शिलान्यास)

ऋषिकेश* मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि नगर की बहुत बड़ी समस्या दूर होने जा रही है। नगर निगम परिसर पर बहु मंजिला पार्किंग का शिलान्यास जल्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य उनके विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा जिसमें छोटे-बड़े सभी वाहनों के लिए पार्किंग बनेगी तथा कई सरकारी कार्यालय भी खोले जाएंगे।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *