गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री स्वामी शिवानन्द जी महाराज की 20वीं पावन पुण्यतिथि हर्षोल्लास से मनाई
ठाकुर मनोज कुमार /कमल अग्रवाल
हरिद्वार * भूपतवाला स्थित स्वामी शिवानन्द आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री श्री स्वामी शिवानन्द जी महाराज की 20वीं पावन पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का भी आयोजन किया गया
इस अवसर पर बोलते हुए श्री गंगा भक्ति आश्रम के परमा ध्यक्ष श्री महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा सतगुरु देव भगवान इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के सच्चे पथ दर्शक तथा तारणहार है गुरुदेव हमें भजन पाठ पूजा सत्संग धर्म कर्म के माध्यम से सत्य की डगर पर ले जाते हुए हमारा लोक एवं परलोक दोनों सुधार देते हैं शिवानन्द आश्रम के परमाध्यक्ष श्री महंत स्वामी नरेशानन्द महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव सतगुरु देव भगवान स्वामी शिवानन्द जी महाराज इस पृथ्वी लोक पर साक्षात भक्तों के कल्याण दाता थे ज्ञान की एक विशाल गंगा थे उनके श्री मुख से निकलने वाला ज्ञान भक्तों के भाग्य का उदय कर देता था उनका तपोबल आज भी आश्रम तथा उनके भक्तों के बीच उनके दिए गये ज्ञान के रूप में निरंतर प्रकाशमान है
इस अवसर पर महंत स्वामी नरेशानन्द महाराज ने अपने सेवा भावी शिष्य श्री स्वामी देवेंद्र को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा गुरु के श्री मुख से निकलने वाले पावन वचन भक्तों के लिए अति कल्याणकारी तथा पथ प्रदर्शित करने वाले होते हैं सतगुरु धर्म-कर्म के माध्यम से हमें उंगली पकड़कर ईश्वर से मिला देते हैं श्री महंत दुर्गादास महाराज ने कहा गुरु हमें ज्ञान प्रदान कर हमारे जीवन को सार्थक करते हैं
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द महाराज महामंडलेश्वर स्वामी चिद विलासनन्द महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत सूरज दास महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत कैलसानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द महाराज आचार्य चंद्रभूषण महाराज पंजाबी बाबा महाराज स्वामी रमेशाननाद महाराज श्याम गिरी महाराज कोतवाल कमल मुनि महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया