व्यापारी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे : अभिमन्यु गुप्ता
कमल अग्रवाल( हरिद्वार )उत्तराखंड
बागपत उत्तर प्रदेश * अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडीटटीरी में एक शोक सभा 10 दिसंबर 2008 की भयानक शाम को चार व्यापारियों श्री किशनचंद्र गोयल संजय गोयल बृजमोहन गुप्ता सुमंत गोयल का मर्डर होने से संपूर्ण प्रदेश के व्यापारियों मेंभय एवं आक्रोश व्याप्त हो गया था
व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में चलाए गए आंदोलन एवं संपूर्ण प्रदेश के व्यापारियों की एकता से तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मायावती जी ने तत्कालीन एडीजी बृजलाल जी को मौके पर संपूर्ण जानकारी लेने भेजो और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों में से तीन का एक महीने के भीतर भीतर एनकाउंटर कर दिया जिससे व्यापारियों ने रात की सांस ली
माननीय मुख्यमंत्री जी और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया शाहिद चारों व्यापारियों के बलिदान से व्यापारी जगत एकजुट हुआ है आज उनकी शहादत दिवस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा व्यापारी एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे अपने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री मान्य योगी आदित्यनाथ जी ने बदमाशों की कमर तोड़ दी है उसके लिए बधाई के पात्र हैं
लोकसभा में प्रमोद जैन मनोज गुप्ता राजीव गोयल महामंत्री मनोज आर्यसभासद आर्य भूषण आर्य सुरेश जिंदल सतीश जिंदल सलीम ट्रेलर हेमकांत आर्य सुभाष रूबेला डॉक्टर रामलाल डॉक्टर योगेश चौधरी श्रीपाल वर्मा राधेश्याम अग्रवाल मुकेश गोयल कृष्ण कश्यप अंकित गोयल रमेश स्टोव वाले अमित गुप्ता आशुतोष मित्तल सहित अनेक व्यापारियों ने भाग लिया