• December 23, 2024

श्रीमान एक्सप्रेस

सत्य की अमिट आवाज

श्री जुगत निवास आश्रम में हुआ विशाल संत समागम का आयोजन

 श्री जुगत निवास आश्रम में हुआ विशाल संत समागम का आयोजन
Sharing Is Caring:

 

ठाकुर मनोज कुमार/ कमल अग्रवाल

हरिद्वार : श्रवण नाथ नगर मायापुर स्थित श्री जुगत निवास आश्रम में एक विशाल संत समागम का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत महामंडलेश्वर गंगा दास उदासीन महाराज ने कहा इस पावन नगरी हरिद्वार की पावन धरा पर आनेवाले वाले श्रद्धालु भक्तजनों को दो प्रकार की गंगा का वर्ण होता है एक तो मा पतित पावनी भागीरथी है जिनमें स्नान करने मात्र से मनुष्य के जन्मों जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं तथा मनुष्य का तन मन और यह नाशवान शरीर पावन हो जाता है इसके अलावा इसी धरा पर एक ज्ञान की गंगा और भी बहती है कहने का तात्पर्य यह है की संत महापुरुषों की इस पावन धरा से उनके श्री मुख से बहने वाला ज्ञान मनुष्य के जीवन को तर्पित कर देता है उसके जीवन का उद्धार कर देता है संत महापुरुषों के श्री मुख से निकलने वाले ज्ञान का श्रवण जो भी श्रद्धा पूर्वक करता है उसका कल्याण हो जाता है और उसका लोक एवं परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर आश्रम में साध्वी शक्ति परिषद की एक आपातकालीन आवश्यक बैठक साध्वी सुशीला उदासीन जी की अध्यक्षता में श्री जुगत निवास हरिद्वार में रखी गई जिसमें बांग्ला देश में अल्पसंख्यकों पर निरंतर हो रहे हमलो को रोके जाने हेतु भारत सरकार को ज्ञापन भेजे जाने हेतु विचार हुआ

इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी सुशीला उदासीन महाराज ने कहा विदेशी ताकते सनातन तथा हिंदुत्व पर प्रहार कर रही है हम ऐसे समय में आंख मूंद कर नहीं बैठ सकते सनातन धर्म की रक्षा हेतु साध्वी शक्ति परिषद एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए पूरी तरह तैयार है आज की नारी कमजोर नहीं अगर वह मा है बहन है पत्नी है पुत्री है तो वह महाकाली भी है मां दुर्गा भी है और वीरांगना लक्ष्मीबाई भी है जब धर्म और देश पर बात आती है तो हिंदुस्तान की नारी किसी से पीछे नहीं वह हर रण लड़ने के लिए तैयार बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे निरंतर अत्याचार को हम आंख मूंद कर नहीं देख सकते साध्वी शक्ति परिषद परिषद से जुड़ी सभी साध्वियों व सदस्यों ने एकजुट होकर एक मत से भारत सरकार से प्रार्थना की है कि भारत में भी आश्रम मठ मंदिरों की रक्षा हेतु एक आयोग बनना चाहिए साथ ही विश्व के किसी भी कोने में अगर किसी हिंदू पर हमला होता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाये

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पूरी तरह गैरकानूनी है इंसानियत के विरुद्ध है माननीय प्रधानमंत्री को इस प्रकरण पर हस्तक्षेप कर यह हमले तत्काल रोक जाने हेतु प्रयास करने तथा वहां बसे हिंदुओं की सुरक्षा हेतु कदम उठाने की मांग की इस अवसर पर साध्वी गंगादास महाराज ने कहा सनातन और सनातनियों पर विश्व के किसी भी कोने में हमले अथवा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

विश्व भर में सनातन मजबूत हो रहा है और कुछ कट्टरपंथी देश हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं यह सब असहनीय है कोई भी हिंदू दूसरे हिंदुओं पर विश्व के किसी भी कोने में अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा साध्वी मीरा ब्रह्म रामबिका महाराज ने कहा हरिद्वार के गंगा घाटो पर लोग गंदगी फेक जाते हैं जो सही नहीं है मां गंगा को स्वच्छ रखने का हम सब का दायित्व है साथ ही कुछ बाहरी लोग जो गंगा घाटो पर नशा करते देखे जाते हैं उन्हें वहां से हटाया जाना चाहिये हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार होना चाहिये हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार गलत है इसे रोका जाना चाहिये सरिता सिंह जी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार हम आंख मूंद कर नहीं देख सकते कल एक विशाल विरोध प्रदर्शन नगर में होने जा रहा है

इस प्रकार के हमले हमारी सहनशीलता पर भी प्रहार है मानो यह हमले बांग्लादेश में जरूर हो रहे हैं हमारे हिंदुत्व की आत्मा को कचोट रहे हैं इस अवसर पर बोलते हुए साध्वी माता निर्मला माता ने कहा हिंदुओं पर हो रहे हमले हिंदुत्व की आत्मा पर चोट है

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *