कनखल स्थित प्राचीन शिव मंदिर दक्ष रोड में विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन किया
ठाकुर मनोज कुमार/कमल अग्रवाल
हरिद्वार : कनखल स्थित प्राचीन शिव मंदिर दक्ष रोड में विशाल संत समागम तथा संत भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए श्री वनमाली शास्त्री ने कहा जिस स्थान पर संतो के पावन चरण पड़ जाये वह स्थान किसी पावन तीर्थ से काम नहीं होता संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है
संत महापुरुषों द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संतो के पावन वचन भक्तों के जीवन का उद्धार कर देते हैं आज के भंडारे का आयोजन श्री विश्व निवास राजू जी के माध्यम से कराया गया था इसके लिये वह साधुवाद के पात्र है